जानलेवा हमला: नालागढ़ में व्यक्ति को स्कॉर्पियो से कुचलने का प्रयास

पुलिस ने किया 307 व विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज

आदर्श हिमाचल सोलन (नालागढ़):

Ads

पुलिस थाना नालागढ़ के दभोटा में एक व्यक्ति पर तेजधार हथियारों से हमला करने व स्र्कार्पियो गाड़ी से कुचलने के प्रयास का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के बाद धारा 307 व विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में गुरप्रीत सिंह पुत्र ओम प्रकाश निवासी दभोटा ने बताया कि यह दभोटा बाजार में सर्विस स्टेशन चलाता है। बीते कल रात करीबन 9.20 बजे जब यह अपने साथी विजय कुमार पुत्र ज्ञान चंद निवासी दभोटा के साथ स्कूटी पर नालागढ़ भरतगढ़ रोड़ पर अपने घर के बाहर पहुंचा तो गुरजीत, शीलू व काकू वहां आ धमके।

 

इन तीनों के साथ अन्य लोग भी थे और रास्ता रोककर सब ने डंडो, सरियों व दराट के साथ इसके साथी विजय कुमार पर जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट के दौरान इन लोगों ने विजय कुमार पर स्कॉर्पियो गाड़ी चढ़ाकर इसे जान से मारने की कोशिश की। इस दौरान इसके वायें पैर व टांग तथा इसके साथी विजय कुमार को गंभीर चोटें आईं।

डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के बाद हमलावरों के खिलाफ 341, 323, 34 व 307 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।