ग्राम पंचायत रौड़ी के उपप्रधान पर जानलेवा हमला, देखिए ये वीडियो 

0
4

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

शिमला । राजधानी शिमला के ग्राम पंचायत रौड़ी में सोमवार सुबह उपप्रधान जीत राम पर जान लेवा हमले की वीडियो सामने आई है। बताया जा रहा है कि जीत राम जब सुबह अपने घर से काम के लिए जा रहा था तो उसी दौरान सुल्ली गाँव के कामरेड यशपाल ने रास्ते में ही जीतराम पर गैन्ती से हमला कर दिया। जिससे जीत राम के सिर पर चोटें आई है। इससे घटना से पूरे इलाक़े में दहशत का माहौल बना हुआ है।

https://youtu.be/syS0TrVCSKI

इस बारे में जीतराम ने पुलिस थाना दडलाघाट में यशपाल के खिलाफ FIR भी दर्ज करवा दी है। जीतराम का कहना है कि पुलिस की सुस्ती अभी भी यशपाल को गिरफ़्तार नहीं कर सकी है जिस कारण इलाक़े में दहशत का माहौल बना हुआ है। यशपाल की आए दिन थाने में पहले भी काफ़ी शिकायतें प्राप्त हुई है लेकिन थाना अधिकारी किसी के दबाव में आ कर इसके विरुद्ध कड़ी करवाई नहीं कर रहे है ।