हजारों पदों को भरने का निर्णय युवाओं के लिए बड़ी सौगात- निशांत शर्मा

युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने किया सुक्खू सरकार के निर्णय का किया स्वागत, कहा....युवा हितैषी है सुक्खू सरकार

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता निशांत शर्मा ने सुक्खू सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में हजारों पदों को भरने के निर्णय का स्वागत किया है। बयान जारी करते हुए निशांत शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विभिन्न सरकारी विभागों में लगभग 20 हजार पद भरने का निर्णय लेकर प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खोले हैं। इन पदों के अलावा प्रदेश सरकार युवाओं के लिए स्वरोजगार के साधन भी उपलब्ध करवा रही है।

यह भी पढ़े:-पीएम मोदी की गारंटी है कि रिकॉर्ड समय में एम्स, बिलासपुर इस मुकाम तक पहुंचा – बिंदल

निशांत शर्मा ने बताया कि शिक्षा विभाग में टीजीटी, शास्त्री और लेक्चरर इत्यादि श्रेणियों के पांच हजार से अधिक पदों पर बैचवाइज एवं सर्विस कमीशन से सीधी भर्ती की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है।जलशक्ति विभाग में भी हजारों पद भरने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि नशे की समस्या से निपटने के लिए बनाई जा रही हिमाचल प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स में 1226 पुरुष एवं महिला पुलिस कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी। पुलिस भर्ती में 30 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं

। निशांत शर्मा ने कहा कि वन विभाग में 2061 वन मित्रों की भर्ती प्रक्रिया जल्द ही पूर्ण कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने वर्षों से अदालत में लंबित जेओए (आईटी) परीक्षा का परिणाम भी जल्द ही घोषित करने का भरोसा दिया है। इससे सैंकड़ों युवाओं के सरकारी नौकरी के सपने साकार होंगे।

 युवा कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि युवाओं को सरकारी रोजगार प्रदान करने के साथ-साथ स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए भी राज्य सरकार सराहनीय प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने युवाओं के लिए स्टार्ट-अप योजना लाने का वादा किया था, जिसे पूरा कर दिया गया है। निशांत शर्मा ने कहा कि 680 करोड़ रुपए की राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना के पहले चरण के तहत ई-टैक्सी योजना शुरू की गई है। राज्य सरकार ई-टैक्सी की खरीद के लिए युवाओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी भी प्रदान कर रही है तथा उन्हें निश्चित आय भी सुनिश्चित की जाएगी।
 इसके साथ ही सौर ऊर्जा परियोजना स्थापित करने के लिए भी राज्य सरकार आर्थिक मदद प्रदान करेगी और 25 वर्ष तक उनसे बिजली की खरीद करेगी, ताकि उन्हें निश्चित आय मिल सके।युवा कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सुक्खू सरकार के ये प्रयास हिमाचल के हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे।