वन व नशा माफिया के खिलाफ होगी निश्चित कार्यवाही: राजेश धर्माणी

घुमारवीं से विधायक राजेश धर्माणी (फाइल फोटो)
घुमारवीं से विधायक राजेश धर्माणी (फाइल फोटो)

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

घुमारवीं (बिलासपुर)। घुमारवीं के विधायक राजेश धर्माणी ने जनसंपर्क अभियान के तहत ग्राम पंचायत पट्टा का दौरा किया तथा लोगों की समस्याओं को सुना तथा अधिकतर समस्याओं का मौके पर निपटारा किया इस अवसर पर लोगों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया । उन्होंने लोगों के अभिवादन को स्वीकार करते हुए कहा की विधानसभा चुनाव में उन्हें विजय बनाने के लिए धन्यवाद किया तथा लोगों को भरोसा दिलाया कि वह पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधनसभा क्षेत्र बनाएंगे।

 

इस दौरान उन्होने लोगों को भी संबोधित किया। उन्होने कहा कि.घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाया जाएगा तथा नशा माफिया पर पूरी तरह से नकेल कसी जाएगी तथा नशे के खिलाफ लोगों से सहयोग करने की मांग की है उन्होंने कहा की प्रदेश के युवाओं में नशे का बढ़ता प्रचलन प्रदेश सरकार के लिए बड़ी समस्या बनकर सामने आई है। हिमाचल प्रदेश तक नशा पहुंचाने के लिए अंतरराष्ट्रीय गैंग तक के तार जुड़े हुए हैं।

ये भी पढ़ें:   सोलन: पार्किंग को लेकर हुई कहासुनी के बाद चौपाल के युवक की हत्या

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नशाखोरी की समस्या को लेकर गंभीर है. आए दिन नशाखोरी पर दबिश देकर सरकार नशाखोरी को कम करने की कोशिश कर रही है. हिमाचल प्रदेश सरकार अब नशा माफिया की कमर तोड़ने के लिए विशेष टास्क फोर्स गठित करने जा रही है । उन्होंने कहां की यदि आपको नशे बेचने या नशा करने वालों की कोई जानकारी मिलती है तो आप उसकी शिकायत पुलिस में कर सकते हैं यदि उन पर कार्यवाही नहीं अमल में लाई जा रही है तो आप मेरे से भी बात व्यक्तिगत रूप से बात कर सकते हैं यदि यदि विभागीय अधिकारी और कर्मचारी नशा बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही नहीं करते हैं तो उन्हें भी नहीं बख्शा जाएगा ।

उन्होंने कहा वन माफिया तथा अवैध कटान करने वालों पर भी शिकंजा कसा गया है कुछ पर कार्रवाई कर दी गई है इन पर कार्यवाही ना करने वाले अधिकारियों को तथा कर्मचारियों को भी नहीं बख्शा जाएगा । उन्होंने कहा प्रदेश सरकार 10 गारंटीयों को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा । उन्होंने बताया प्रदेश सरकार जन हितेषी सरकार है और कहा कि विधानसभा क्षेत्र में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार सहन नहीं किया जाएगा। भ्रष्टाचार की जीरो टॉलरेंस नीति को अपनाया जाएगा । घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए लोगों के सुझाव मांगे गए हैं ताकि लोगो के सुझावों के अनुरूप विधानसभा क्षेत्र को विकसित कर सके ।

 

इस अवसर मंडल अध्यक्ष जागीर मेहता , ग्राम पंचायत प्रधान रवि ठाकुर ,पूर्व प्रधान वीना भाटिया , पूर्व प्रधान जगत सिंह , पूर्व वीडीसी मंजू शर्मा वार्ड सदस्य सुशीला देवी , सुनीता देवी , वीना देवी , राम सिंह , सीमा देवी , संजीव , वरिष्ठ कार्यकर्ता बसंत राम जीतराम , जसवंत सिंह , अरविंद कुमार सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।