बहादुर चन्द को सौंपा देवता जोगेश्वर् महादेव मंदिर कमेटी के नए प्रधान का जिम्मा

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
आनी/कुल्लू। आनी के दलाश स्थित देवता जोगेश्वर् महादेव मंदिर कमेटी की एक बैठक शनिवार को मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई। जिसमें कई सदस्यों ने भाग लिया। इस मौके पर मंदिर कमेटी की पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कमेटी का गठन श्रीमान राहुल वर्मा और कारदार  रमेश वर्मा की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें सर्व सम्मति से बहादुर चन्द को (गलोग) को प्रधान. राकेश चन्द्र  नगैक(रिवाडी) व मोहर सिंह (कंडागई) को उपप्रधान. भारतेंदू शर्मा को सचिव. सतीश थनालटा को सह सचिव. अजय कुमार को कोषाध्यक्ष. अजीत चौहान व सोहनी राम को लेखाकार. गोल्डी को मीडिया प्रभारी. तथा अजीत चौहान (चेहवा) को मुख्य सलाहकार चुना गया। जबकि कमेटी के मुख्य संरक्षक का जिम्मा कारदार रमेश वर्मा को सौंपा गया। बता दें कि मंदिर कमेटी की नई कार्यकारिणी का चयन 3 साल की अवधि के लिए किया गया है।
Ads