आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। रेहड़ी फड़ी तयबजारी यूनियन सम्बन्धित सीटू का एक प्रतिनिधिमंडल मांगों को लेकर नगर निगम शिमला के आयुक्त भूपेंद्र अत्री से मिला व उन्हें एक मांग पत्र सौंपा। यूनियन ने नगर निगम आयुक्त भूपेंद्र अत्री से मांग की है कि स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट 2014 को सख्ती से लागू किया जाए व तयबजारियों को कानून के विरुद्ध उजाड़ना बन्द किया जाए।
सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने कहा कि नगर निगम प्रशासन पिछले काफी समय से स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट 2014 का खुला उल्लंघन कर रहा है। रेहड़ी फड़ी तयबजारी का कार्य करने वाले सैंकड़ों लोगों को आज भी स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट के नियमानुसार सर्टिफिकेट जारी नहीं हुए हैं। टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक समयानुसार नहीं हो रही है। टीवीसी बैठकों के अभाव में कानून लागू होने की नौ वर्ष बाद भी कई रेहड़ी फड़ी तयबजारियों को सर्टिफिकेट जारी नहीं हो पाए हैं जोकि कानूनी तौर पर उनका हक है।
यह भी पढ़े:-अश्वनी खड्ड से चाखडा, ख़ील, पधेची संपर्क सड़क का निर्माण किया जाएगा तीन चरणों में – अनिरुद्ध सिंह
उन्होंने स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट के अनुसार गैर पंजीकृत तयबजारियों को तुरन्त सर्टिफिकेट जारी करने की मांग की है। उन्होंने तयबजारियों को उजाड़ने की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की है क्योंकि स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट 2014 इसकी इजाज़त नहीं देता है।उन्होंने कहा कि आजीविका भवन में दुकान आबंटित होने के बावजूद भी कुछ लोगों ने अपनी तयबजारी की पुरानी जगह अन्यों को किराए पर दे दी है। इस पर तुरन्त कार्रवाई होनी चाहिए।