अवशेष कर्मचारी प्रतिनिधिमंडल ने शहरी विकास मंत्री को ज्ञापन सौंप की आउटसोर्स कर्मियों के लिए नीति बनाने की मांग

अवशेष कर्मचारी प्रतिनिधिमंडल शहरी विकास मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए
अवशेष कर्मचारी प्रतिनिधिमंडल शहरी विकास मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
शिमला। अवशेष कर्मचारी के एक प्रतिनिधमंडल ने वीरवार को कमलजीत डोगरा की अध्यक्षता में शहरी विकास कानून एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने शहरी विकास मंत्री से आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए स्थाई नीति बनाने के बारे में ज्ञापन सौंपा।
कमलजीत डोगरा ने बताया कि लगभग 15,000 आउटसोर्स कर्मचारी विभिन्न पदों पर पिछले कई वर्षों से ठेकेदारों के माध्यम से अपनी सेवाएं दे रहे हैं।  कहा कि इस महंगाई के दौर पर बहुत कम वेतन मिलता है जिससे परिवार का गुजारा करना बहुत कठिन है तथा कौशल कर्मचारियों का भविष्य भी सुरक्षित नहीं है।
सुरेश भारद्वाज ने कहा कि उनकी सरकार कर्मचारी हितैषी है।  उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए स्थाई नीति तैयार करेगी वह उसका समर्थन करेंगे क्योंकि आउटसोर्स कर्मचारियों को अधिक समय तक नहीं रखा जाता। प्रतिनिधिमंडल में सोनू, नितेश, श्यामा, भावना, रीना, लकी, मेहता सुरेश, मनीषा और विजय मौजूद रहे
Ads