हमीरपुर में जिला परिषद के 18 वार्डों का परिसीमन प्रारूप जारी

0
5

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

हमीरपुर| जिला परिषद हमीरपुर के कुल 18 वार्डों के परिसीमन का प्रारूप मंगलवार, 2 सितंबर को प्रकाशित कर दिया गया है। इस दौरान उपायुक्त अमरजीत सिंह ने इस संदर्भ में अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि जिला के विभिन्न विकास खंडों का पुनर्गठन किया गया है, जिसके तहत कई ग्राम पंचायतों का हस्तांतरण दूसरे विकास खंडों में किया गया है। इसी के कारण जिला परिषद के वार्डों में भी कुछ बदलाव हुए हैं।

उन्होंने बताया कि इस परिसीमन प्रारूप के संबंध में कोई भी व्यक्ति अपनी आपत्तियां या सुझाव एक सप्ताह के अंदर खंड विकास अधिकारी कार्यालय के माध्यम से उपायुक्त कार्यालय को भेज सकता है। यह प्रक्रिया पारदर्शिता और बेहतर प्रशासन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अपनाई गई है, इस पुनर्गठन से स्थानीय प्रशासनिक व्यवस्थाओं में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।