शिमला। प्रधान रणधीर चौहान जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें सभी पेंशनर्स ने बिजली बोर्ड प्रबंधन की कार्य प्रणाली पर रोष जताया और कहा कि बोर्ड प्रबंधन आज तक पेंशनर के मामलों के समाधान करने में पूर्णतः विफल रहा है। पेंशनर्स को रिटायरमेंट पर मिलने वाले लीव इंकेशमेंट और ग्रेड्यूटी के लिय साल से इंतजार करना पड़ रहा है। फोरम ने बिजली बोर्ड द्वारा 26 लाख स्मार्ट मीटर की खरीद के टैंडर को रद्द करने की मांग की और सरकार व प्रबंधन से आग्रह किया कि बिजली बोर्ड में चरणबद्ध तरीके से भर्तियों का क्रम शुरू किया जाए ताकि कार्यालय व फील्ड में कार्यरत कर्मियों से काम का बोझ कम हो सके। पेंशनर फोरम ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से आग्रह किया कि बिजली बोर्ड में शीघ्र ओ पी पी पीहाल की जाए और बिजली बोर्ड में 100 करोड़ के भ्रष्टचार के आरोपों की शीघ्र जांच की मांग की ताकि दोषी अधिकारियों को कड़े से कड़ी सजा मिले। इस मौके पर पेंशनर फॉर्म के चेयरमैन-कम-कन्वीनर ई जे एस मच्छान, महामंत्री दीपराज शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष एम एल एलर्मा, एलर्माद्र शर्मा, ताज अली, राजिंदर शर्मा, करतार भ्रांता, भरतरी चंद् शर्मा, प्रकाश शर्मा, फिंडू राम, एन डी शर्मा, शेर सिंह के साथ साथ अन्य पेंशनर्स साथ साथ अन्य पेंशनर्स मौजूद रहे
पेंशनर के मामलों का शीघ्र समाधान और स्मार्ट मीटर के टेंडर को रद्द करने की मांग: रणधीर चौहान
बिजली बोर्ड पेंशनर फॉर्म रोहड़ू की अहम बैठ
आदर्श हिमाचल ब्यूरो