मक्की की फसल में फॉलआर्मी कीट के प्रकोप पर कृषि विभाग अलर्ट

विकास खंड स्तर पर विषयवाद विशेषज्ञों से सीधा संपर्क कर सकते हैं किसान

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

हमीरपुर। ऊना जिले के साथ लगते हमीरपुर जिले के कुछ इलाकों में मक्की की फसल में फॉलआर्मी कीट के आक्रमण को देखते हुए कृषि विभाग अलर्ट हो गया है। इस कीट के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए कृषि विभाग ने निगरानी समितियों का गठन किया है।
यह भी पढ़ेंः- मास्क का गलत प्रयोग करने पर वायरस से बचने की बजाए व्यक्ति हो सकता हैं संक्रमित – डाॅ. सुशील चंद्र
कृषि विभाग के उपनिदेशक जीत सिंह ठाकुर ने बताया कि इन निगरानी समितियों में कृषि विज्ञान केेंद्र हमीरपुर के प्रभारी, जिला कृषि अधिकारी और संबंधित विकास खंडों के कृषि अधिकारियों को शामिल किया गया है। उन्होंने जिला के किसानों से अपने खेतों की नियमित रूप से निगरानी करने और मक्की की फसल में कीट का प्रकोप होने पर तुरंत संबंधित विकास खंड के कृषि अधिकारियों को इसकी जानकारी देने की अपील की है।
उन्होंने बताया कि मक्की के पत्तो के भंवर के अंदर पाई जाने वाली इन सुडियों को तथा पत्तों के ऊपर पाए जाने वाले इनके अंडों के समूह को मसलकर इस प्रकोप को नियंत्रित किया जा सकता है। फसल के बचाव के लिए अजाडीरैक्टीन एक प्रतिशत यानि 10000 पीपीएम अथवा क्लोरोपाइरिफॉस 20 प्रतिशत ई.सी. 50 मिलीलीटर दवाई प्रति कनाल 25 लीटर पानी में घोल बनाकर मक्की के पत्तों के भंवर में स्प्रे की जा सकती है।
जीत सिंह ठाकुर ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए हर विकास खंड स्तर पर विषयवाद विशेषज्ञों के मोबाइल नंबरों पर हैल्पलाइन आरंभ की गई हैं। जिला के किसान संबंधित विकास खंड के विषयवाद विशेषज्ञ से सीधी बात करके अपनी समस्या बता सकते हैं। उपनिदेशक ने बताया कि विकास खंड बमसन के किसान मोबाइल नंबर 98160-45244 पर संपर्क कर सकते हैं। भोरंज के 70184-96354, बिझड़ी 98163-50423, हमीरपुर 94181-32380, सुजानपुर 70185-55457 और नादौन के किसान मोबाइल नंबर 70187-05483 पर संपर्क कर सकते हैं।

Ads