जल शक्ति विभाग ने वाप्कोस लिमिटिड के साथ जल जीवन मिशन को तय समय पर पूर्ण करने के लिए किया समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर

मिशन के तहत किए जा रहे प्रदेश में हर घर पर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के प्रयास

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। जल जीवन मिशन के तहत किए जाने वाले कार्यो को तय समय से पूर्व ही पूर्ण करने का लक्ष्य जुलाई 2022 रखा गया है। इसी कड़ी के तहत आज जल शक्ति विभाग द्वारा वाप्कोस लिमिटिड के साथ जल जीवन मिशन को तय समय पर पूर्ण करने के लिए समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर किया गया । यह जानकारी आज प्रमुख अभियन्ता जल शक्ति विभाग नवीन पूरी ने समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर करने के उपरान्त दी ।
यह भी पढ़ेंः- मुख्यमंत्री ने जिला सोलन और सिरमौर के उपायुक्तों से कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए दिए दिशा – निर्देश
उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत हिमाचल प्रदेश में हर घर जल के माध्यम से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास किए जा रहे है । उन्होंने कहा कि इसे और ज्यादा सुदृढ़ करने तथा तय समय पर लक्ष्य की पूर्ति करने के लिए आज वाप्कोस लिमिटिड के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर किया गया । उन्होंने बताया कि वाप्कोस लिमिटिड को जल प्रबन्धन के क्षेत्र में व्यापक स्तर पर अनुभव प्राप्त है जिसे मिशन के तहत, जहां कार्य को जल्दी से पूर्ण किया जाएगा, वहीं कार्य की गुणवत्ता में भी ईजाफा होगा ।

उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत अप्रैल 2020 तक 9 लाख 21 हजार 6 सौ 53 परिवारों को कार्यात्मक घरेलू नल कनैक्शन उपलब्ध करवाए गए है, वहीं चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में 2 लाख 44 हजार 3 सौ 51 परिवारों को कार्यात्मक घरेलू नल कनैक्शन उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है । इस वित्तीय वर्ष के दौरान जुलाई 2020 तक 50 हजार 5 सौ 23 परिवारों को घरेलू नल कनैक्शन उपलब्ध किए जा चुके है । उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत अभी तक कुल 1553 योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई है जिसके तहत 2896 करोड़ रू की राशि व्यय की जा रही है ।
उन्होंने बताया कि हर घर जल मिशन के तहत प्रदेश के सभी जिलों को चरण बद्ध तरीके से कवर किया जाएगा जिसके प्रथम चरण में दिसम्बर 2020 तक तीन जिलों को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है ।

Ads