आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि परिवहन विभाग इस वर्ष निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा राजस्व अर्जित करेगा। परिवहन विभाग ने 775 करोड़ का लक्ष्य रखा है जिसमें से अब तक 323 करोड़ अर्जित किये गए हैं। विभाग ने ऑनलाइन ई ऑक्शन प्रणाली से वीवीआईपी नम्बरो को बेचकर 6 करोड़ कमाए हैं। इसके अलावा डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने ट्रांसपोर्ट बेरियर में ऑटोमेटिक नम्बर प्लेट सत्यापन प्रणाली लगाने का भी एलान किया है।
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि ऑटोमेटिक नम्बर सत्यापन प्रणाली से गाड़ी तेज चला रहे हैं,पॉल्यूशन सर्टिफिकेट, आरसी सहित सारा रिकॉर्ड विभाग के पास आ जायेगा।मानव हस्तक्षेप की कोई गुंजाइश नहीं बचेगी। इससे विभाग को चोरी को कम करने और रेवेन्यू को बढ़ाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा एचआरटीसी और ट्रांसपोर्ट का हेल्प डेस्क नंबर आम लोगों के लिए जारी कर दिया गया है जो 24 घंटे काम करेगा।
यह भी पढ़े:- भारत मंडपम में स्थापित नटराज मूर्ति भारत की सदियों पुरानी कलात्मकता और परंपराओं की साक्षी- प्रधानमंत्री
इसके अलावा एचआरटीसी में लगेज पॉलिसी और मंदिरो में वीआईपी दर्शनों पर भी डिप्टी सीएम ने दी सफाई और कहा कि एचआरटीसी ने लगेज पॉलिसी लाई इसलिए लाई ताकि जो लोग एचआरटीसी के माध्यम से व्यापार कर रहे उनसे पैसा लिया जा सके। अगर कोई व्यक्ति बस में सफर नहीं कर रहा है और कुछ सामान बस में भेज रहा है उसका एचआरटीसी को पैसा मिलना चाहिए। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि चिंतपूर्णी मंदिर में माथा टेकने के लिए सिफारिश होती थी उसके लिए वीआईपी दर्शन या सुगम दर्शन के लिए 1100 पांच आदमियों से लिए जा रहे हैं इससे मन्दिर की आय में इज़ाफा हो रहा है। वीआईपी दर्शन से 26 दिन में 40 लाख की आय हो चुकी है।अगर मंदिर की आय में बढ़ौतरी हुई तो इसमें गलत क्या है।