आदर्श हिमाचल ब्यूरो
कुल्लू। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तोरूल एस रवीश ने मतदान व मतगणना केंद्रों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायज़ा लिया। उपायुक्त ने डिग्री कॉलेज कुल्लू में स्थापित मतदान केंद्र व मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान के कार्य में तैनात पोलिंग पार्टियों से भी बातचीत की।
उपायुक्त ने एक जून को होने वाले मतदान के लिए की गई तैयारीयों का जायजा लिया तथा मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं का प्रावधान करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने यहां स्ट्रांग रूम पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल बूथ स्थापित कर आवश्यक दवाओं सहित एम्बुलेंस को भी तैनात रखने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि बिजली की व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए 125 केवी का पावर बैकअप की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने इंटरनेट कनेक्टिविटी सहित आवश्यक स्थान पर वीडियो कैमरा स्थापित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीनों को रखने के लिए स्ट्रांग रूम पूरी तरह से तैयार कर दिए गए हैं। उन्होंने मतदान के दिन देर रात तक आने वाली पोलिंग पार्टियों के लिए खाने व ठहरने की उचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। उपायुक्त ने वीडियो कार्यालय कुल्लू में स्थापित ग्रीन पोलिंग बूथ का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक पोलिंग बूथ को साज-सज्जा के साथ वहां पर पेयजल तथा शौचालय इत्यादि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए ताकि मतदाताओं को लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी करने में कोई परेशानी न हो। उन्होंने पोलिंग बूथ पर तैनात सेक्टर अधिकारियों से भी इस संबंध में बातचीत की तथा उचित दिशानिर्देश दिए।