उपायुक्त ने किया चड़तगढ व लोअर देहलां वृद्धाश्रमों का निरीक्षण

बोले....वृद्धआश्रमों में बुजुर्गों की सुविधा के लिए किया जा रहा लिफ्टों का निर्माण

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
ऊना। उपायुक्त राघव शर्मा ने वीरवार को चड़तगढ़ वृद्धाश्रम में चड़तगढ़ व लोअर देहलां आश्रम के लिए गठित समिति के सदस्यों तथा बीडीओ ऊना के साथ बैठक की जिसमें दोनों वृद्धाश्रमों के चल रहे विस्तारीकरण कार्यों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। उन्होंने बीडीओ को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में तेजी लाए। उन्होंने चड़तगढ़ आश्रम के विस्तारीकरण कार्य को 30 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि यहां पर रहने वाले वृद्धजनों को सुविधा मिल सके।
उन्होंने बताया कि वृद्धआश्रमों में बुजुर्गों की सुविधा के लिए लिफ्टों का भी निर्माण किया जा रहा है।
इस उपरांत उपायुक्त ने उपायुक्त ने किया चड़तगढ व लोअर देहलां वृद्धाश्रमों का निरीक्षण भी किया।
इस दौरान समिति के प्रधान सुरेश ऐरी, सदस्य शम्मी जैन, तहसील कल्याण अधिकारी जतिन्द्र शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।
Ads