सदभावना दिवस पर उपायुक्त राघव शर्मा ने मिनी सचिवालय में दिलाई शपथ

सदभावना दिवस पर उपायुक्त राघव शर्मा ने मिनी सचिवालय में दिलाई शपथ
सदभावना दिवस पर उपायुक्त राघव शर्मा ने मिनी सचिवालय में दिलाई शपथ
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
ऊना। जिला ऊना मिनी सचिवालय पर उपायुक्त राघव शर्मा ने सद्भावना दिवस के अवसर पर देश की एकता-अखंडता तथा आपसी सौहार्द्र बनाए रखने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के तहत देश में कानून का सम्मान रखते हुए सभी को सम्मानजनक जीवन यापन करने का अधिकार है।
आपसी सौहार्द्र की भावना जाग्रत करने केे लिए राष्ट्रीय सद्भावना दिवस मनाया जाता है। उपायुक्त ने कहा कि सभी धर्मों, भाषाओं और क्षेत्रों के लोगों में राष्ट्रीय एकीकरण और सांप्रदायिक सौहार्द्र का संवर्धन करना चाहिए। इसके अलावा जिला के सभी सरकारी कार्यालयों में भी सद्भावना दिवस की अधिकारियों व कर्मचारियों ने शपथ ग्रहण की।

वही सद्भावना दिवस के उपलक्ष्य पर उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने भी  उपायुक्त कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को भावनात्मक एकता व सद्भावना की शपथ दिलाई। उपायुक्त ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिवस पर 20 अगस्त को प्रत्येक वर्ष सद्भावना दिवस मनाया जाता है।

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी

सद्भावना दिवस का उद्देश्य सभी धर्मों, भाषाओं एवं क्षेत्रों के लोगों के बीच राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि यह दिन उनके द्वारा राष्ट्र निर्माण के लिए अविस्मरणीय प्रयास एवं अभूतपूर्व योगदान को याद करने का दिन है।

Ads