आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल दिवस का आयोजन रिज मैदान पर 15 अप्रैल को प्रातः 11:00 किया जाएगा और इस आयोजन में जिला पुलिस होमगार्ड यातायात पुलिस एनसीसी स्काउट्स एंड गाइड्स द्वारा मार्च पास्ट के भाग लिया जाएगा और इसके अतिरिक्त हिमाचल पुलिस एवं हिमाचल होमगार्ड के बैंड भी परेड में भाग लेंगे.
उपायुक्त ने बताया कि परेड की रिहर्सल 11 अप्रैल से आरंभ होगी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम जिला भाषा अधिकारी एवं लोक जिला लोक संपर्क अधिकारी की देखरेख में आयोजित किया जाएगा.
उन्होंने विद्युत, Gaiety theatre, नगर निगम शिमला के अधिकारियों को बेहतर समन्वय स्थापित करने का आह्वान किया ताकि हिमाचल दिवस का कार्यक्रम सुचारु रुप से चल सके.उन्होंने उपस्थित पुलिस अधिकारियों से कार्यक्रम के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कानून एवं व्यवस्था राहुल चौहान, सहायक आयुक्त डॉक्टर पूनम विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.