उपायुक्त पैदल चलकर पहुंचे रामपुर उपमंडल की दुर्गम पंचायत कूट के सुरु गांव

भूमि धंसाव से हो रहे हालात का लिया जायजा, भूवैज्ञानिकों से करवाया जाएगा सर्वे 

उपायुक्त पैदल चलकर पहुंचे रामपुर उपमंडल की दुर्गम पंचायत कूट के सुरु गांव
उपायुक्त पैदल चलकर पहुंचे रामपुर उपमंडल की दुर्गम पंचायत कूट के सुरु गांव
आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 

Ads

शिमला । उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने रामपुर उपमंडल के 15/20 क्षेत्र की दुर्गम पंचायत कूट के सुरु गांव का दौरा किया। उपायुक्त ने प्रभावित क्षेत्र तक आधा सफर पहले पिकअप में तय किया और उसके पश्चात लगभग 2 घंटे पैदल चलकर सुरु गांव पहुंचे। उल्लेखनीय है कि सुरु गांव में भूमि धंसने की खबर सामने आई हैं जिन पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने आज उपमंडल दंडाधिकारी रामपुर निशांत तोमर और अन्य अधिकारियों के साथ क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। भूमि धंसने से कुछ मकानों और जमीन को भी क्षति पहुंची है।

 

यह भी पढ़े:-जाईका परियोजना के तहत चतरोखडी में खुला प्राकृतिक खेती के उत्पादों का विक्रय केन्द्र

उपायुक्त पैदल चलकर पहुंचे रामपुर उपमंडल की दुर्गम पंचायत कूट के सुरु गांव
उपायुक्त पैदल चलकर पहुंचे रामपुर उपमंडल की दुर्गम पंचायत कूट के सुरु गांव

उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को प्रभावित परिवारों को हुए नुकसान का मुआवजा जारी करने के निर्देश दिए और ग्राम पंचायत को पंचायत क्षेत्र के सभी रास्तों को दुरुस्त करने को कहा। इसके अतिरिक्त, उन्होंने क्षेत्र में बानी जल विद्युत परियोजना प्रबंधन को बाधित मार्ग को भी खोलने के निर्देश दिए ताकि लोगों को आने जाने की सुविधा हो सके। उन्होंने परियोजना प्रबंधन को तकनीकी सुरक्षा भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि किसी भी प्रकार के नुकसान से बचा जा सके। आदित्य नेगी ने कहा कि क्षेत्र में हो रहे भूमि धंसाव की जांच के लिए भूवैज्ञानिकों से सर्वे करवाया जाएगा जिसके लिए आवश्यक कदम उठाये जायेंगे।