पधर के थलटूखोड़ में बादल फटने से तबाही

0
3

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला । हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के पधर उपमंडल के थलटूखोड़ में बादल फटने से तबाही हुई है। बादल फटने के बाद कई लोग लापता है। 35 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है। जिला प्रशासन ने रेस्क्यू के लिए एयरफोर्स को अलर्ट किया है। मदद की जरूरत होने पर ली जाएगी सेवाएं। डीसी अपूर्व देवगन व बचाव टीमें पैदल प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना हुईं। मौके पर मौजूद स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटे हैं। सड़कें और रास्ते टूट जाने के कारण घटनास्थल तक पहुंचने में दिक्कतें पेश आईं।