सोशल मीडिया पर की जा रही टिप्पणियों को लेकर सचिवालय के बाहर धरने पर बैठे देवभूमि क्षेत्रीय संगठन, कार्यवाई की उठा रहे मांग

देवभूमि क्षेत्रीय संगठन
देवभूमि क्षेत्रीय संगठन

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

शिमला । क्षेत्रीय समाज पर  सोशल मीडिया पर की जा रही टिप्पणियों को लेकर देवभूमि संगठन मुखर हो गया है बुधवार को भारी बारिश के बीच देवभूमि क्षेत्रीय संगठन के कार्यकर्ता सचिवालय पहुचे ओर बारिश के बीच ही सचिवालय के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। संगठन  सरकार से ऐसे लोगों पर कार्रवाई की मांग कर रहा है जो सोशल मीडिया के माध्यम से क्षेत्रीय समाज पर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं।  यही नहीं संगठन ने  प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कार्रवाई नहीं होती है तो सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

 

देवभूमि क्षेत्रीय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रुमित ठाकुर ने कहा कि कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर कुछ लोग अभद्र टिप्पणी  क्षेत्रीय समाज पर कर रहे हैं जिस पर प्रदेश सरकार कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है  इसको लेकर आज प्रदेश भर से क्षेत्रीय संगठन के लोग सचिवालय पहुचे हैं और जब तक ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं की जाती है धरना जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि  देवभूमि क्षेत्रीय संगठन स्वर्ण समाज की आवाज को लंबे समय से उठा रहा है प्रदेश में स्वर्ण आयोग के गठन की मांग भी लंबे समय से की जा रही है पूर्व की भाजपा सरकार  स्वर्ण समाज की अनदेखी की और स्वर्ण आयोग के गठन को लेकर कोई भी कदम नहीं उठाया वहीं कांग्रेस सरकार ने 6 महीने का समय इसको लेकर मांगा है और यदि 6 महीने के अंदर स्वर्ण आयोग के गठन का गठन नहीं किया जाता है तो सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।