आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। सेवानिवृत्त चीफ सेक्रेटरी उत्तराखंड सरकार विधायक Chaitanya Sharma के पिता राकेश शर्मा को उनके जन्मदिवस की बहुत बहुत हार्दिक बधाई व मंगलमयी शुभकामनाएं परमपिता परमेश्वर से यही विनती है कि राकेश शर्मा ने जो गगरेट को ग्रेट बनाने का सपना संजोया हुआ है, वह अपने इस सपने को जल्द से जल्द हासिल करें और अभूतपूर्व सफलता अर्जित करे। आपके मन मे आम आदमी और ग़रीब और दीन दुखियों के लिए जो दिल में मानवीयता बसती है, वह हमेशा यू ही वसती बनी रहे।
आप यूं ही गरीब मजबूर दीन दुखियों की सेवा यूं ही करते रहेआपका वर्तमान और आने वाला कल का हर पल हर लम्हा सुन्दर व सुखदाई हो। आपके जन्मदिवस के शुभ अवसर पर ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है कि वह, आपको वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, आदर्श, उत्तम स्वास्थ्य, प्रसिद्धि और समृद्धि के साथ साथ आजीवन आपको जीवन पथ पर गतिमान रखे जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं…….मैं माता चिंतपूर्णी जी से से यही विनती करता हूं कि आपका आशीर्वाद सदा मुझ वह मेरे परिवार पर पर यूं ही बना रहे और आप के द्वारा दिखाए गए मार्ग पर सदा चलते रहे और परमात्मा से यही विनती है कि आजीवन मेरा आपके साथ यह नाता यूं ही बना रहे !