सीवरेज के लिए बजट मंजूर करवाने पर देवी लाल शांडिल्य ने जताया विधायक चैतन्य शर्मा का आभार 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
गगरेट। प्रदेश युवा कल्याण बोर्ड के पूर्व निर्देशक देवी लाल शांडिल्य ने रविवार पत्रकार वार्ता संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा गगरेट नगर पंचायत के सीवरेज के अधूरे काम को पूरा करवाने के लिए  लिए स्पेशल बजट मंजूर करने के लिए विधायक चैतन्य शर्मा का आभार व्यक्त किया है। देवीलाल ने कहा कि लगभग 14  करोड़ रुपए की लागत के साथ पूरे शहर में सीवरेज डाला जा रहा था  जिसका कार्य पिछली कांग्रेस सरकार में शुरू हुआ था मगर भाजपा सरकार द्वारा सीवरेज के लिए बजट उपलब्ध ना करवा कर इस कार्य को ठंडा बस्ती में डाल दिया गया। जो कि कई वर्षों से अदर में लटका हुआ था

इस बारे में स्थानीय लोगों ने विधायक को बताया और बजट सेशन के दौरान विधायक ने  मुख्यमंत्री के समक्ष नगर पंचायत गगरेट की सीवरेज के कार्य को पुनः शुरू करने के लिए स्पेशल बजट की मांग की गई थी और इसके लिए मुख्यमंत्री जी द्वारा बजट सेशन में बजट की घोषणा करने से अब सीवरेज कार्य पुनः शुरू होगा जिससे नगर पंचायत गगरेट के साथ-साथ साथ लगते हुए अन्य गांवों को भी इस सीवरेज का फायदा मिलेगा और अब यह पुरानी समस्या जड़ से खत्म हो जाएगी।

देवीलाल ने बताया कि विधायक चैतन्य शर्मा के विधायक बनने की पहचात गगरेट नगर में विकास के कार्यों में धन की कमी नही आ रही है। गगरेट के सभी वार्डों में हर प्रकार का विकास करवाया जा रहा है जो थोड़ा बहुत विकास कार्य रहता है उसे भी जल्द ही पूरा करवा दिया जाएगा।
Ads