पकलोह के मेधावी बच्चों को विधायक संजय रत्न ने नवाजा, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
ज्वालामुखी। विधायक संजय रत्न ने रविवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पकलोह के वार्षिक उत्सव में मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर प्रतिभा के जौहर दिखाए। विधायक संजय रत्न ने बतौर मुख्यातिथि बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार शिक्षा के व्यापक सुधार के कारगर कदम उठा रही है तथा बजट शिक्षा क्षेत्र को विशेष प्राथमिकता दी है ताकि युवा पीढ़ी का भविष्य बेहतर हो सके। विधायक संजय रत्न ने कहा कि  आज के ग्लोबल विश्व में यह अनिवार्य शर्त है कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे भी विश्व की नवीनतम तकनीक से घर बैठे जुड़ सकें तथा आने वाले समय में दुनिया में कहीं भी अपनी क्षमता के आधार पर रोज़गार एवम् स्वरोज़गार प्राप्त कर सकें।

   उन्होंने कहा कि सरकार ने पहली कक्षा से ही अंग्रेजी माध्यम का विकल्प दिया है। विभिन्न शोध यह स्पष्ट रूप से दर्शाते हैं कि भाषाएं सीखने का सबसे अच्छा समय 12 वर्ष की आयु तक होता है। अतः पहली कक्षा से ही अंग्रेजी माध्यम का विकल्प समय की मांग है। इस निर्णय से प्रदेश के सभी बच्चों को और विशेष रूप से गाँव के बच्चों को लाभ होगा पूरे प्रदेश में शिक्षण संस्थानों को चरणबद्ध तरीके से पूर्व निर्धारित मापदण्डों के अनुसार उत्कृष्ट संस्थानों के रूप में विकसित किया जाएगा। वर्ष 2024-25 में, 850 शिक्षण संस्थानों को उत्कृष्ट संस्थान बनाए जाने का लक्ष्य बजट में निर्धारित किया गया है।

विधायक ने विद्यार्थियों द्वारा अर्जित उपलब्धियां की सराहना करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चूंकि किसी भी विषय में और अधिक सुधार की गुंजाइश अवश्य रहती है । ऐसे में विद्यार्थियों को एकाग्र चित से निष्ठा पूर्वक मेहनत कर अपने आप को और सशक्त बनाना चाहिए । इस अवसर पर मुख्यातिथि ने स्कूल को सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए 11000रूपये की राशि भी प्रदान की।
Ads