पर्यटकों के लिए अभी बंद रहेगा धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम, जानिए एचपीसीए प्रबंधन ने क्यों लिया यह फैसला

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। प्रदेश सरकार ने पर्यटकों को हिमाचल प्रदेश में आने की अनुमति दे दी हैं लेकिन पर्यटकों के लिए धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम अभी बंद रहेगा। एचपीसीए प्रबंधन ने यह फैसला इसलिए लिया है कि यदि स्टेडियम को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाता है तो स्टेडियम में सामाजिक दूरी का पालन करवा पाना संभव नहीं हो पाएगा। एचपीसीए प्रबंधन सचिव सुमित कुमार का कहना हैं कि पर्यटन सीजन के दौरान हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसएशन का स्टेडियम बिना मैच करवाए भी रोजाना सैकड़ों रुपये की आय अर्जित करता था।
यह भी पढ़ेः- आज होने वाली कैबिनेट बैठक में काॅलेजों में फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाओं को लेकर हो सकता हैं शेड्यूल तय
स्टेडियम मंे आने के लिए पर्यटकों सेे करीब 20 रूपये तक वसूल की जाती हैं तथा ऐसे में पर्यटन सीजन के दौरान एसपीसीए के लिए बिना मैच आयोजित किए भी स्टेडियम कमाई का जरिया था। एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम के द्वार अभी तक आम लोगों और पर्यटकों के लिए नहीं खोले जाएंगे। जब तक बीसीसीआई की स्टेडियम को खोलने बारे कोई गाइडलाइन नहीं आती है।

Ads