इस खबर की पुष्टि करते हुए ट्रेनिंग और प्लेसमेंट अधिकारी अरविंद कटोच ने बताया की मैकेनिकल इंजीनियरिंग के डिप्लोमा प्रशिक्षुओं की माँग ज़्यादा होने की वजह से अधिकतर कंपनियों की प्लेसमेंट के लिए ज्वाइंट कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाता है जिसके तहत प्रदेश के सभी राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान, जहाँ मैकेनिकल इंजीनियरिंग का कोर्स चल रहा है, के पात्र छात्रों को अपनी प्रतिभा और रूचि के अनुसार नौकरी पाने का मौका मिलता है।
उन्होने बताया की वर्तमान में भी मैकेनिकल इंजीनियरिंग के डिप्लोमा प्रशिक्षुओं के चयन के लिए मारुति सुज़ुकी ( 4.5 लाखप्रतिवर्ष) की जॉइंटप्लेसमेंट ड्राइव चली हुई है और बहुत जल्दी चयनित प्रशिक्षुओं की सूची आने की संभावना हैI सभी प्रशिक्षुओं को मनचाही नौकरी मिले इसके लिए डिप्लोमा पूरण करने के बाद भी एक साल तक प्रशिक्षुओं को ज़्यादा पैकेज वाली प्लेसमेंट ड्राइव्स में बैठने का मौका दिया जाता है।