हमीरपुर: अपने सेवाकाल के दौरान विभिन्न युद्धों, सैन्य ऑपरेशनों, खेलों और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तथा सराहनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले पूर्व सैनिकों, जिनके कार्यों एवं उपलब्धियों को किन्हीं कारणों से पहचान नहीं मिल पाई हो, को चिह्नित करने के लिए सैनिक कल्याण निदेशालय ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विशेष अभियान आरंभ किया है।
जिला सैनिक कल्याण विभाग के उपनिदेशक स्क्वाड्रन लीडर मनोज राणा ने जिला के पूर्व सैनिकों से आग्रह किया है कि अगर उन्होंने अपने सेवाकाल के दौरान ऐसी कोई भी उपलब्धि हासिल की है, जिसे किन्हीं कारणों से अभी तक पहचान या मान्यता नहीं मिल पाई है तो वे इससे संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित जिला सैनिक कल्याण उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर में संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उपनिदेशक कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222334 पर संपर्क किया जा सकता है।