आदर्श हिमाचल सोलन
परवाणू: आयशर गेट पर दर्जन भर गाड़ियों के शीशे टूटने के मामले में अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा। हालाँकि पुलिस के अनुसार उस जगह गश्त बढ़ा दी गई है परन्तु आरोपियों के न पकड़े जाने से टकसाल वासी पुलिस की सुस्त कार्यवाही से नाराज़ हैं। अपनी नाराज़गी के चलते वार्ड पंच निशा देवी की अध्यक्षता में भारी संख्या में टकसाल वासी रविवार को परवाणू थाने के बाहर एकत्र हुए तथा पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए।
उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस जानबूझकर मामले को दबाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि गश्त बढ़ने के बावजूद शनिवार को कुछ लोगों द्वारा धगड़ के पास एक व्यक्ति को डंडों से पीटा गया उनका भी पुलिस को कोई सुराग नहीं लग सका है। वार्ड पंच निशा देवी ने कहा कि घटना के दो हफ्ते बाद भी पुलिस ने आयशर गेट के आलावा कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं खंगाले हैं तथा जिन संदिग्धों के नाम व गाड़ी नंबर ग्रामवासियों द्वारा दिए गए उन पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
वहीँ थाना प्रभारी दयाराम ठाकुर ने कहा कि ग्रामवासियों द्वारा बताए गए संदिग्धों के बारे में पुलिस पड़ताल जारी है। उन्होंने टकसालवासियों के जोर देने पर तुरंत एक टीम को ग्रामवासियों के बताये सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल के लिए रवाना कर दिया। थाना प्रभारी ने कहा की लोग खुल कर नाम नहीं बता रहे हैं व केवल शक की बिनाह पर पुलिस पड़ताल पूरी नहीं कर सकती।
पुलिस द्वारा की जाने वाली जांच को सार्वजानिक नहीं किया जा सकता क्योंकि इससे आरोपी सचेत हो जाते हैं तथा कार्यवाही में बाधा उतपन्न कर सकते हैं। दूसरी ओर टकसाल वासियों ने कहा की यदि परवाणू पुलिस सहयोग नहीं करती है तो वह सोलन एसपी के पास अपनी शिकायत ले कर जाएंगे और जरूरत पड़ने पर मुख्यमंत्री तक भी इस मामले को लेकर जाएंगे। थाना प्रभारी ने कहा कि इस मामले में गंभीरता से जाँच की जा रही है तथा उम्मीद है की जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।