आदर्श हिमाचल ब्यूरो
चमोल: गैरसैंण में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली एवं इन्द्रमणि बडोनी की जयंती पर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी के नेतृत्व में निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम में हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। कार्यकर्ताओं ने गैरसैंण नगर में रैली निकाली और राज्य और केंद्र सरकार की विफलताओं पर भी हल्ला बोला।
इस मौके पर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि राज्य गठन के 21 वर्ष बाद भी राज्य स्थाई राजधानी ढूढ़ रहा है तथा दो-दो राजधानी का बोझ झेल रहा है। प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति दयनीय बनी हुयी है। बिना सुविधाओं और कमजोर शिक्षा प्रणाली के कारण छात्र-छात्राएं प्राइवेट स्कूलों में जाने को मजबूर हैं।
बेरोजगारी चरम सीमा पर है जिससे युवा अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। प्रदेश में पलायन चरम पर है। सड़कें तथा गांव को जाने वाले संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हैं तथा इन पर मात्र लीपा पोती की जा रही है। इस सब समस्याओं पर एनएसयूआई केंद्र सरकार व राज्य सरकार की विफलता की घोर आलोचना करता है।
उन्होंने समस्याओं के शीघ समाधान न होने की दशा में आंदोलन करने की चेतावनी भी दी। इस मौके कांग्रेस के जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र रावत, महासचिव मनोज रावत, राजेन्द्र, प्रकाश, अनूप, मंजू, पुष्पा, पूनम, पार्वती, ममता, भूपेन्द्र, सुनील, अशोक, अमित व कई ममंदल के सदस्य व प्रधान मौजूद रहे।