कांग्रेस प्रदेश स्तर पर उथल-पुथल से कांग्रेसियों का मनोबल गिर रहा: नेगी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

श्रीनगर गढ़वाल:  श्रीनगर कांग्रेस कमेटी ने आगामी विस चुनाव के लिए श्रीनगर में चुनाव कार्यालय का पूजा-अर्चना के साथ उद्घाटन किया। इस मौके पर कांग्रेसियों ने कांग्रेस को विजयश्री दिलाने का संकल्प लिया। कांग्रेसियों ने कहा कि एकजुटता के साथ कांग्रेस आगामी विस चुनाव में कांग्रेस की नीतियों को घर-घर पहुंचाने तथा अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करेगी।

 

श्रीनगर चौहान होटल में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन के अवसर पर चुनाव समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व नगर अध्यक्ष कांग्रेस वीरेन्द्र सिंह नेगी ने कांग्रेस के प्रदेश स्तर पर वरिष्ठ नेताओं द्वारा की जा रही उथल-पुथल की घोर निंदा की है। कहा कि प्रदेश स्तर के नेताओं द्वारा जिस तरह से भूचाल मचाया जा रहा है, इससे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट रहा है। उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को एकजुटता के साथ कार्य करने का आह्वान किया।

 

नेगी ने कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ता लगातार पार्टी के कार्यक्रमों से लेकर पार्टी को आगामी चुनाव में जीत दिलाने के लिए एकजुटता के साथ काम कर रहे है, तो कांग्रेस प्रदेश स्तर पर हो रही वेवजह की राजनीति से कार्यकर्ताओं के बीच असंमजस्य बन रहा है। पार्टी कार्यालय उद्घाटन अवसर पर नगर अध्यक्ष कांग्रेस भूपेन्द्र पुंडीर ने कहा कि पार्टी चुनाव कार्यालय खुलने के बाद लगातार कांग्रेस के आगामी चुनाव को लेकर रूपरेखा तैयार की जायेगी।

 

उद्घाटन अवसर पर मीडिया प्रभारी लाल सिंह नेगी, बसंती जोशी, सुंधाशु नौडियाल, उम्मेद सिंह मेहरा, राजेश जुगरान, रघुवीर लाल, विजय रावल, रेखा रावत, अंजू भट्ट, राजेश्वरी रावत, मीना रावत, भगत रावत डागर, मुकेश अग्रवाल, शोभित जोशी, वाईएस पंवार, रेखा अग्रवाल सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।