जिला निर्वाचन अधिकारी ने राज्य स्तरीय क्लीयरिंग सेंटर की स्थापना के लिए आईटीआई भवन का किया निरीक्षण

अनुपम कश्यप, उपायुक्त शिमला
अनुपम कश्यप, उपायुक्त शिमला
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों के पोस्टल बैलट के आदान-प्रदान के लिए शिमला में राज्य स्तरीय क्लीयरिंग सेंटर स्थापित किया जाना है जिसके लिए उन्होंने आज अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आईटीआई के भवन का निरीक्षण किया।
इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) अजित भारद्वाज, उपमंडल दंडाधिकारी शिमला ग्रामीण कविता ठाकुर, सहायक आयुक्त गोपाल चंद शर्मा, तहसीलदार निर्वाचन राजेंद्र शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी संजीत शर्मा, प्रधानाचार्य आईटीआई शिमला जोगिन्दर सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Ads