जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन ने जारी किया राष्ट्रीय हेल्प लाईन नंबर, किसी प्रकार की सहायता व सलाह के लिए कर सकते है संपर्क 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

सोलन। जिला सोलन में अधिक बारिश के कारण आई आपदा से पीड़ित व्यक्ति किसी प्रकार की सहायता व सलाह के लिए राष्ट्रीय हेल्प लाईन नंबर 15100 या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन के दूरभाष नंबर 01792220713 पर संपर्क कर सकते हैयह जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन अकांक्षा डोगरा ने दी।

 

उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति के इस आपदा के दौरान आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, एटीएम, बैंक खाते की कॉपी, गैस कनेक्शन की कॉपी गुम हो गई हो तो ऐसे व्यक्ति हेल्प लाईन नंबर पर संपर्क करके इनको पाने में मदद ले सकते है।

 

 

उन्होंने बताया कि राज्य विधिक सेवा अधिकरण शिमला ने जिला सोलन में पांच गांव में जिनमें पंचायत सपरून, सोलन सतड़ोल कण्डाघाट, बेहड़ी नालागढ़, नाहरी कसौली तथा नगर पंचायत अर्की में कानूनी क्लीनिक खोले गए

 

यह भी पढ़े:- किन्नौर: कल्पा में 35 जबकि पूह में 23 पेयजल योजनाएं बहाल,  31 सम्पर्क मार्ग अभी भी बाधित

 

उन्होंने बताया कि इन पंचायतों में दो कानूनी स्वयं सेवक जो कि महीने के चार दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार तथा शुक्रवार को पंचायत में जाते है तथा लोगों के आवेदन पत्र भरने में सहायता कर सकते है।