धूमधाम से मनाया जाएगा जिला स्तरीय आनी मेला -साउंड और ऑर्केस्ट्रा , डोम लगाने के लिए कुटेशन की आमंत्रित

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
आनी:-  जिला स्तरीय आनी मेला  इस वर्ष बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। नगर पंचायत आनी और प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने जा रहे जिला स्तरीय आनी मेले में इस कलाकारों के चयन को लेकर टेंडर प्रक्रिया नहीं की जाएगी। यह बात नगर पंचायत आनी की नवनिर्वाचित अध्यक्ष होमश्वरी जोशी ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि तीन रात्रि सांस्कृतिक संध्या में प्रत्थेक कलाकारों का चयन कमेटी स्वयं करेगी। उन्होंने कहा कि पहले एक आदमी को ही कलाकारों के चयन को लेकर टेंडर दिया जाता था, जो इस बार नहीं होगा।
वहीं साउंड और ऑर्केस्ट्रा , डोम लगाने के लिए कुटेशन  आमंत्रित की गई है।
https://youtu.be/jLCjg5CtEMs
इसके अलावा उन्होंने कहा कि लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए पारम्परिक वेशभूषा में महिलाओं की नाटी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि मेले के लिए अब बेहद कम समय रह गया है , उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए प्रशासन तथा आम जनता से सहयोग की अपील की है। वहीं नगर पंचायत के उपाध्यक्ष धर्म पाल उर्फ बीजू ने कहा कि शुक्रवार को पंचायत समिति सभागार में मेला कमेटी की  एक अहम बैठक आयोजित होगी. जिसमें मेला कमेटी के सभी सरकारी व गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहेंगे।इस बैठक की अध्यक्षता एसडीएम आनी नरेश वर्मा करेंगे।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष होमेश्वरी जोशी. उपाध्यक्ष धर्मपाल  के साथ पूर्व अध्यक्ष सरसा देवी. पार्षद शशि मल्होत्रा.गुलाब ठाकुर. तथा अनुपमा आदि  मौजूद रहे।
Ads