कारगिल विजय दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

 

मंडी: कारगिल विजय दिवस की 23वीं वर्षगांठ पर आज जिला स्तरीय समारोह का आयोजन शहीद स्मारक मंडी में किया गया, जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने की इस अवसर पर मंडी वासियों ने भारतीय सेना के वीर सैनिकों के बलिदान को पूरे दिल से याद कर उनकी पुनीत स्मृतियों को नमन किया। इस मौके जिला प्रशासन, पुलिस, सेना और नगर निगम सहित आम नागरिकों ने शहीद स्मारक पुष्प चढ़ाकर वीर सैनिकों को श्रद्धाजंलि अर्पित की ।

 

इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, एसडीएम सदर रीतिका जिंदल, नगर निगम मंडी के उपमहौपार वीरेंद्र भट्ट, सैनिक कल्याण विभाग के उपनिदेशक कर्नल गोपाल गुलेरिया, पूर्व सैनिक लीग मंडी के महासचिव कैप्टन हेत राम शर्मा, जिला मंडी पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष, कर्नल प्रताप सिंह, कर्नल एम.के.मंडयाल, कर्नल वी.के. टपवाल, कर्नल के.के मल्होत्रा, हिमाचल प्रदेश डिफैंस वुमैन वेलफेयर एसोसियेशन की अध्यक्षा आशा ठाकुर, लीग के अन्य पदाधिकारियों सहित प्रशासन, पुलिस व सेना के अधिकारियों एवं आम नागरिकों ने शहीद स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

 

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने कारगिल युद्ध के उन वीर शहीदों, जिन्होंने देश की अखण्डता व सम्मान की रक्षा हेतु, अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपने प्राण न्यौछावर किये हैं, उनकी पुनीत स्मृति एवं शौर्य को नमन किया। उन्होंने कहा कि इस गौरवमय इतिहास की रक्षा हेतु हम सभी पूर्ण रूप से समर्पित रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन सैनिकों, पूर्व सैनिकों व उनके परिजनों की सेवा में सदैव तत्पर है। उनकी समस्याओं के निदान को विशेष प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने कहा कि कारगिल विजय दिवस हर भारतीय के लिए गर्व का दिन है। उन्होंने कहा 3 मई, 1999 को शुरू हुआ कारगिल युद्ध साल 1999 को आज के ही दिन यानि 26 जुलाई को समाप्त हुआ था। इस यु़द्ध में हमारी बहादुर सेना ने दुश्मनों को खदेड़ कर तिरंगे की शान को और ऊंचा किया था।

 

अतिरिक्त उपायुक्त ने इस अवसर पर वीर नारियों तथा उनके परिजनों को सम्मानित भी किया। पूर्व सैनिक लीग के जिला महासचिव कैप्टन हेत राम शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया । इस अवसर पर पूर्व सैनिक लीग के जिला अध्यक्ष कर्नल प्रताप सिंह ने भी अपने विचार रखे ।