जिला लोक संपर्क अधिकारी कुल्लू नरेंद्र शर्मा लोकसंपर्क विभाग में 20 साल की सेवा देने के उपरान्त हुए सेवानिवृत

जिला लोकसंपर्क कार्यालय कुल्लू ने नरेंद्र शर्मा को दी विदाई पार्टी 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
कुल्लू। जिला लोक संपर्क अधिकारी कुल्लू नरेंद्र शर्मा लोकसंपर्क विभाग में 20 साल की सेवा देने के उपरान्त आज सेवानिवृत हुए। इस अवसर पर जिला लोकसंपर्क कार्यालय कुल्लू के स्टाफ ने नरेंद्र शर्मा के सम्मान में एक विदाई भोज का आयोजन किया। सभी ने नम आंखों से नरेंद्र शर्मा को सेवानिवृत्ति की विदाई देते हुए इनके आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर नरेंद्र शर्मा ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि जीवन में हमेशा अपने कर्तव्य को सजगता से करते हुए अपने सहकर्मियों के साथ  सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाकर कार्य करते रहें। नरेंद्र शर्मा इससे पूर्व जिला लोक संपर्क अधिकारी किन्नौर, व बिलासपुर में रहे तथा लोक संपर्क मुख्यालय में सूचना अधिकारी के रूप में सेवाएं दी।

सहायक लोक संपर्क अधिकारी जय प्रकाश शर्मा ने कहा कि नरेंदर शर्मा ने अपनी सेवाओं के दौरान अपने व्यक्तिव व कार्यकुशलता के द्वारा हर जगह अपने सहकर्मियों को प्रेरणा देते हुए अपने अनुभव से लाभान्वित किया है तथा विभाग को अपने कुशल व्यक्तित्व एवं कार्य क्षमता की विरासत दी है। इस अवसर पर उनके परिवारजन सहित विभाग के
मनोहर, राजकुमार,  मनोज, अजय, सन्नी, हितेश, संति, सिंघारा, डीपी, हीरामणि, सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
Ads