तहसील कार्यालय के न काटे चक्कर,ऑनलाइन ही करें आवेदन : दलीप शर्मा

0
5
तहसीलदार आनी दलीप शर्मा
तहसीलदार आनी दलीप शर्मा
दीवान राजा 
आनी। ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के जरिए लोग घर बैठे जरूरी प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं, साथ ही जन सामान्य की सुविधा के लिए 23 विभिन्न नागरिक सेवाएं भी ऑनलाइन उपलब्ध करवाई गई हैं। ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना के अंतर्गत सेवाएं उपलब्ध कराने की व्यवस्था को और मजबूत, पारदर्शी व समयबद्ध बनाने के लिए अधिकारियों को ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के जरिए दी जा रही सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों को समय समय पर प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है ।  लोग ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर लॉग इन कर अपने स्कैन किए हुए दस्तावेज अपलोड करके विभिन्न सेवाओं का लाभ ले सकते हैं, वहीं साथ ही इसके जरिए किसी भी प्रकार के प्रमाण पत्र घर बैठे बनवा सकते हैं।

बोले, कोरोना संक्रमण को फ़ैलने से रोकने के लिए आवेदकों को दी गई है ऑनलाइन सर्विस 

तहसीलदार आनी दलीप शर्मा ने बताया कि हिमाचल ऑनलाइन सेवा ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल का अधिक से अधिक उपयोग करें ताकि उनके समय व पैसे दोनों की बचत हो सके । तहसीलदार आनी दलीप शर्मा ने बताया कि हर दिन कई लोग प्रमाण पत्रों को बनाने के लिए तहसील कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं जबकि सभी तरह के प्रमाण पत्रों को बनाने के लिए ऑनलाइन सुविधा ज़ारी की गई है ।
उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के चलते कार्यालय में भीड़ लगना चिंता का विषय है जबकि बहुत सारे प्रमाण पत्र बड़ी आसानी से घर बैठे या लोकमित्र केंद्र से प्राप्त किये जा सकते हैं ।
उन्होंने कहा कि किस भी श्रेणी के प्रमाण पत्र में आवेदन करने के बाद पटवारी इसकी वेरिफिकेशन ऑनलाइन करते हैं और उसके बाद तहसीलदार आवेदकों को प्रमाण पत्र ज़ारी करते हैं जिसकी सूचना ऑनलाइन पोर्टल पर दी जाती है और वहां से आवेदक प्रमाण पत्रों को डाउनलोड कर सकते हैं । तहसीलदार ने कहा कि सरकारी कामकाज को पेपरलैस करने व सभी प्रक्रियाओं को ऑनलाइन करने की दिशा में कार्य जारी है। लोग घर बैठे हिमाचली प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, बेरोज़गारी प्रमाण पत्र ,लेंड होल्डर प्रमाण पत्र,कृषि प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र,बीपीएल,परिवार रजिस्टर नकल,ईडब्लूएस जैसे कई प्रमाण पत्र ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।