आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश डी.पी.ई. संघ का एक प्रतिनिधिमंडल संघ के प्रधान मोहन नागटा की अध्यक्षता में शिक्षामंत्री गोविंद ठाकुर से मिला। संघ ने लंबे समय लंबित मांगें शिक्षामंत्री से रखी। संघ के प्रदेश प्रैस सचिव गोपाल कृष्ण शर्मा ने बताया कि संघ की प्रमुख मांग वेतन विसंगतियों को दूर करने से जुड़ी हुई है। उन्होंने बताया कि डीपीई संघ के साथ वेतन में एकरूपता नहीं होने से भेदभाव हो रहा है। प्रदेश में डीपीई अध्यापकों को दो तरह के ग्रेड पे मिल रही है जोकि पूरी तरह से तर्कसंगत नहीं है।
संघ की मांग है कि एक ही तरह के पद पर दो तरह के वेतन गलत है। इसके साथ ही डीपीई संघ के सामने अन्य कई समस्यायें हैं जिनका अबतक समाधान नहीं हो पाया है। गोपाल शर्मा ने बताया कि डीपीई के लिए भर्ती और पदोन्नति के नियम नहीं बन पाये हैं। इस पर सरकार जल्द से जल्द काम शुरू करे।
शिक्षा मंत्री ने संघ को आश्वासन दिया है कि डीपीई संघ की मांगों पर जल्द ही विचार किया जायेगा और इस दिशा में समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाये जायेंगे। इस मौके पर संघ प्रदेशाध्यक्ष मोहन नागटा, सचिव वीरेंद्र कंवर, प्रदेश संघ के प्रैस सचिव गोपाल कृष्ण व कार्यकारिणी सदस्य अमर सिंह वर्मा मौजूद रहे।