आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। आनंदपुर पंचायत का चड़ाउ गांव आदर्श इको गांव बनेगा। मामले पर सोमवार को उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी की अध्यक्षता वाली जिला स्तरीय सलाहाकर समिति की बैठक में इससे संबंधित डीपीआर को स्वीकृति प्रदान की गई है। उपायुक्त ने मामले पर आगामी कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही जल्द डीपीआर के क्रियान्वयन के लिए भी दिशा निर्देश जारी किए। बीडीओ टुटू डीपीआर स्वीकृत होने के बाद आगामी कार्रवाई करेंगे
गांव को आदर्श इको गांव बनाने के लिए 50 लाख रुपए खर्च किया जाएगा। प्राकृतिक जल स्त्रोतों के संरक्षण सहित अन्य आधारभूत सुविधा प्रदान करने के लिए भी राशि खर्च की जाएगी। डीपीआर में पर्यावरण संरक्षण का विशेष ध्यान रखा गया है। कृषि, वन और बागवानी विभाग मामले पर पंचायती राज विभाग का सहयोग करेंगे। पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ लोगों की आजीविका को बढ़ाने के लिए कवायद की जाएगी। उपायुक्त ने समयबद्ध तरीके से कार्य करने पर बल दिया।
अतिरिक्त उपायुक्त शिमला शिवम प्रताप सिंह, उप निदेशक आरडी हेमंत जोक्टा, बीडीओ टुटु निशांत, उप निदेशक कृषि, अजब नेगी, उप निदेशक बागवानी डीपी शर्मा, वन परिक्षेत्र अधिकारी पवन कुमार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।