आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। कृषि विभाग हिमाचल प्रदेश में चल रहे फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना, जायका चरण-दो , के तहत जिला परियोजना प्रबंधक मंडी डॉ० बलवीर सिंह ठाकुर ने जल वहाव सिंचाई योजना थरास का निरीक्षण किया I इस दौरान उन्होंने उप परियोजना थरास में चल रहे बहाव सिंचाई योजना के निर्माण कार्य को खूब सराहा I अधिकारी ने मौके पर पाया कि खंड परियोजना प्रबंधन इकाई कुल्लू के माध्यम से ठेकेदार जगदीश चंद के द्वारा जो निर्माण कार्य किया जा रहा है उसकी गुणवत्ता काफी संतोषजनक है I
उन्होंने खंड परियोजना प्रबंधन कुल्लू के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगे भी कुहल के निर्माण कार्य को ठेकेदार से गुणवत्ता के अनुरूप समयबद्ध तरीके से कार्य करवाएं I जिला परियोजना प्रबंधक ने कृषक विकास संगठन थरास के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे भी निर्माण कार्य की समय – समय पर निगरानी करते रहें I जिला परियोजना प्रबंधक ने खंड परियोजना प्रबंधन कुल्लू के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमे खंड परियोजना प्रबंधक कुल्लू डॉ० प्रदीप ठाकुर ने कुल्लू व लाहौल स्पीति जिले के अन्तर्गत चयनित 21 उप परियोजना में विभिन्न कार्यों विवरण दिया I
यह भी पढ़े:- दृढ इच्छाशक्ति,नेक इरादे व दूरगामी सोच का प्रमाण हैं नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल-अंजना शर्मा
उन्होंने अवगत करवाया कि कुल 21 उप परियोजनाओं में से 6 उप परियोजना के टेन्डर आवंटित हो चुके है व एक उप परियोजना में कार्य प्रगति पर है I जिला परियोजना प्रबंधक डॉ० बलवीर सिंह ठाकुर ने खंड परियोजना प्रबंधन इकाई कुल्लू के इंजीनियरिंग और कृषि प्रसार अधिकारियों को 3-4 नई उप परियोजनाओ का चयन करने के दिशा निर्देश दिए I
जिला प्रबंधक ने खंड परियोजना प्रबंधन कुल्लू के अन्तर्गत आवंटित हुई उप परियोजनाओ के ठेकेदारों के साथ समीक्षा बैठक की तथा उन्हे जल्द से जल्द आवंटित कार्यों के निर्माण को शुरू करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए ताकि वहाव सिंचाई योजनाओं का निर्माण कार्य गुणवत्ता के अनुरूप निर्धारित समय पर हो सके I