डॉ राजीव बिंदल ने लिया चेही मेहडोग गांव में हुए नुकसान का जायजा 

बोले.... 3000 से 5000 रूपये की सहायता राशि देना अनुचित 

डॉ राजीव बिंदल ने लिया चेही मेहडोग गांव में हुए नुकसान का जायजा 
डॉ राजीव बिंदल ने लिया चेही मेहडोग गांव में हुए नुकसान का जायजा 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

नाहन/सोलन। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने नाहन विधानसभा क्षेत्र के अर्न्तगत नेहली धीड़ा पंचायत के मलगांव व गरजड़ा ग्राम में जाने का मौका मिला व चेही मेहडोग गांव में हुए नुक्सान का जायजा लिया।  बिंदल ने कहा की 12 जुलाई  से लेकर 18 जुलाई के मध्य इन दोनों गांव में मकानों को भारी क्षति पहुंची, फसलों को, खेतों को भारी नुक्सान हुआ। परन्तु घरों को जो क्षति हुई है वह अपूरणीय है।

मलगांव के रत्तन सिंह, रघुबीर सिंह, टीका राम, सुरेन्द्रर सिंह, दिला राम, कृष्ण दत्त, कपूर सिंह, बलवन्त सिंह, दीप राम, बसंती देवी व नारायण दत्त (गांव गरजडा) व राजन (चेही मेहडोग, ग्राम पंचायत पंजाहल) के घरों को 50 प्रतिशत से लेकर 100 प्रतिशत तक नुक्सान हुआ और सारी जमीन में 1-1 से 2-2 फुट बडी दरारें आ गई हैं, जिससे लगातार भूमि बैठ रही है।

डॉ राजीव बिंदल ने लिया चेही मेहडोग गांव में हुए नुकसान का जायजा 
डॉ राजीव बिंदल ने लिया चेही मेहडोग गांव में हुए नुकसान का जायजा
Ads

बिंदल ने बताया की तहसीलदार नाहन व पटवारी मौका पर आए थे, सहायता के नाम पर 3000 रुपये व 5000 रुपये फौरी राहत के रूप में देकर गए है। जिस भयावह स्थिति में यह मकान है उन मकानों में रहना पूरी तरह से असम्भव है और उन्हें नए सिरे से घर को बनाना पडेगा। कुछ मकानों की रिपेयर में 1-1 लाख से 2-2 लाख रुपये का खर्च होना है। ऐसी सुरत में 3000 से 5000 रुपये की सहायता राशि देना अनुचित है।