आदर्श हिमाचल ब्यूरो
आनी। वनों को आग से बचाने के लिए नाटक और गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया। आनी मे नुक्क्ड़ नाटक के माध्यम से वनों को सुरक्षित रखने का संदेश दिया गया। वन मण्डल लुहरी मंडल की वन रक्षक रीना ठाकुर ने बताया कि इस अभियान मे शिमला के कलाकारों ने गीत संगीत एवं नाटक की प्रस्तुति से वनों को आग से बचाने का आहवान किया ।
शिमला की मशुहर गायिका रोशनी जस्टा कलामंच के कलाकारों ने बनों को आग से बचाने.खाली पड़ी वन भूमि पर अधिक पौधरोपण करने की अपील की गई। कलाकारों ने ” लागा ढोलो रा ढमाका. म्हारा हिमाचल बड़ा बांका” “हरी भरी धरती प्यारी. पर्यावरण के लिए हम सब की है जिम्मेबारी” वनों को आग से है बचाना आज ये हम सब शपथ लेते है कि कभी भी जंगल मे आग नहीं लगाएंगे।
वनों मे रहने बाले पशु पक्षियों के जीवन को भी बचाना होगा। ये अभियान वन अग्नि रोकथाम,नियंत्रण एवं हटेगी फुल्नु, लौटेगी चरागाह जागरूकता अभियान शुरु किया गया है। इस जागरूकता अभियान मे सेकडों लोग जुड़े है। आनी मे रंगारंग कार्यक्रम ने सबका मन मोहा और जानकारी भी प्राप्त की।