आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला । पर्यटकों के ठहराव को एक दिन से अधिक बड़ाने के उद्देश्य से टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेक होल्डर एसोसिएशन विभिन्न संभावनाएं तलाश रही है। इसी तरह पर्यटन विभाग द्वारा जो एक पब्लिसिटी प्लान त्यार किया गया है उसमे नई नई टूरिस्ट अट्रेक्शंस को स्मिलित कर पर्यटकों को शिमला की और आकर्षित किया जा सकता है।
शिमला के चौड़ा मैदान के आस पास स्थित पर्यटक स्थलों को यदि अच्छे ढंग से विकसित किया जाए तो पर्यटकों का सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र बन सकता है।
एडवांस स्टडीज के पास स्थित हिमालयन बर्ड पार्क में विभिन्न प्रजाति के पक्षियों की संख्या बड़ाई जानी चाहिए तथा बटर फ्लाई म्यूजियम विकसित किया जाना चाहिए ।इसके अलावा जो ग्लेन के लिए एक ट्रैक एडवांस स्टडीज से शुरू होकर ग्लेन मोड़ तक जाता है यदि उसमे ड्रिफ्ट वुड पार्क विकसित किया जाए तथा बर्ड पार्क का विस्तार इस ट्रैक के साथ साथ भी किया जाए तथा वाटर बॉडीज विकसित की जाएं तो पर्यटकों के साथ साथ स्थानीय निवासियों के लिए भी एक बहुत अच्छा पिकनिक का स्थल बन सकता है। इसको अमलीजामा पहनाने में पर्यटन विभाग तथा वन विभाग की भूमिका अहम रह सकती है।वन विभाग ने शिमला के आसपास पहले भी कई पार्क विकसित किए है जिसमे क्रिग्नैनो नेचर पार्क अहम है।
हिमाचल मै फॉरेस्ट विभाग के पास बहुत सी ड्रिफ्ट वुड पार्क बनाने योग्य पेड़ों की जड़े , लकड़ी इत्यादि बड़ी संख्या में उपलब्ध रहती है। जिसका इस्तेमाल नाहि किया जाता। इस वेस्ट वुड को यदि लकड़ी के शिल्प कारों की मदत से ड्रिफ्ट पार्क को डेवलप किया जाए तो ये समूचे भारत में एक बहुत बड़ा आकर्षण का केंद्र बन सकता है। इसी तरह यदि चैडविक फॉल जो केवल मासूम वाटर फॉल है को आर्टिफिशियल वाटर फॉल में परवर्तित किया जाना चाहिए।
वर्तमान में पर्यटकों की शिमला में स्टे मात्र एक दिन तक सीमित रह गई है। यदि ग्लेन ट्रैक , हिमालयन बर्ड पार्क तथा चैडविक फॉल को विकसित कर दिया जाए तो इसके आस पास में स्थिति एडवाइस स्टडीज,स्टेट म्यूज़ियम, अन्नाडेल आर्मी म्यूजियम तथा सनत आर्ट फाउंडेशन को मिला कर शिमला में आने वाले पर्यटकों द्वारा इन टूरिस्ट प्लेसिस को घूमने के लिए एक दिन व्यतीत हो सकेगा।
इससे पर्यटकों की स्टे की अवधी को एक दिन और बड़ाया जा सकता है। हमारी एसिसिएशन पर्यटन की दृष्टि से विभिन्न संभावनाएं तलाशने के पश्चात इन सभी संभावनाओं को लेकर एक रिपर्सेंटेशन तयार कर पर्यटन विभाग के माध्यम से सरकार के समक्ष मांग उठाएगी ताकि शिमला में पर्यटकों की आमद को बड़ाया जा सके तथा स्थानीय लोगों को पिकनिक के नए स्थान उपलब्ध करवाए जा सकें।