ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन द्वारा लखनऊ में जुट कर अहम विषयों पर की चर्चा

ड्राइविंग स्कूल गोली चम्बा को मिला प्रथम पुरस्कार

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

चंबा। प्रशिक्षुओं चालकों को यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने को लेकर जागरूक करने का लिया प्रण
ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन द्वारा लखनऊ में राष्ट्रीय अधिवेशन 2023 का आयोजन किया गया। अधिवेशन में देश भर से ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम में चंबा के गोली से संबंध रखने वाली हिमाचल प्रदेश से ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन की जिला संयोजक  आरती महाजन के अलावा एसोसिएशन हिमाचल प्रदेशाध्यक्ष वासुदेव शर्मा व संयुक्त सचिव विजय राणा भी मौजूद रहे।

प्रदेश ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन की संयोजक आरती ने बताया कि एक दिनों तक चले इस अधिवेशन में कई मुद्दों व वाहन चलते समय चालकों को बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर चर्चा की गई। अधिवेशन में यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर व एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश शर्मा विशेष रूप में मौजूद रहे।

अधिवेशन में ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन की ओर से 20 सूत्रीय प्रस्ताव पारित कर परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को प्रेषित किया। अधिवेशन में सड़क सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा की गई। जिसका उद्देश्य ड्राइविंग स्कूल में जितने भी लोग ड्राइविंग सीखने आते हैं, उनको उसी दौरान सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक करना है। इस दौरान विभिन्न राज्यों से आए हुए ड्राइविंग स्कूल संचालकों ने अपने स्तर पर यातायात नियमों व इसका पालन करने को लेकर प्रशिक्षु चालकों को जागरूक करने का प्रण लिया। ताकि दुर्घटनाओं पर लगाम लग सके। इस दौरान एसोसिएशन की हिमाचल प्रदेश की संयोजक आरती महाजन को एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सम्मानित भी किया।