परिवहन डॉट जीओवी डॉट आईएन के माध्यम से कर सकते है स्लॉट बुक
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
मंडी। वाहन पंजीयन व अनुज्ञापन अधिकारी एवं एसडीएम सदर मंडी रितिका जिंदल ने बताया कि वाहन पंजीयन एवं अनुज्ञापन (एसडीएम) कार्यालय सदर मंडी के अंतर्गत 11 व 27 अप्रैल को रिवालसर रोड, गड्डल (रत्ती पुल के नजदीक) में ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थी ड्राइविंग टेस्ट के लिए अपने फार्म फोटो सहित पूर्ण रूप से भरकर फाइल के साथ लाना सुनिश्चित बनाएं।
उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल को होने वाले ड्राइविंग टेस्ट के लिए 5 अप्रैल तथा 27 अप्रैल को होने वाले टेस्ट के लिए 21 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से परिवहन डॉट जीओवी डॉट आईएन के माध्यम से स्लॉट बुक कर सकते हैं ।