आदर्श हिमाचल ब्यूरो
दिल्ली। आईआईटी दिल्ली के कुसुम स्कूल ऑफ बायोलॉजिक साइंसेस के प्रोफेसर अशोक पटेल ने दावा किया है कि टीकोप्लेनिन नाम की दवा कोरोना वायरस पर अन्य दवाओं की अपेक्षा दस गुना ज्यादा असरदार है। प्रोफेसर पटेल ने बताया कि टीकोप्लेनिन नाम की एक ग्लायकोपेप्टाइड एंटीबॉयोटिक दवा से कोरोना वायरस के इलाज में उम्मीद जागी है।
उनके मुताबिक जब बाकी दावाओं की तुलना जब टीकोप्लेनिन के असर से की गई, तो यह 10 गुना ज्यादा असरदार साबित हुई। प्रोफेसर अशोक पटेल आईआईटी दिल्ली में कोरोना के इलाज के लिए प्रयोग होने वाली दवाओं की खोज करने वाली टीम को लीड कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीकोप्लेनिन सार्स-कोव-2 के खिलाफ इस्तेमाल हो रहीं बाकी मुख्य दवाओं जैसे हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन और लोपिनैविर के मुकाबले 10-20 गुना ज्यादा असरदार मिली।