देशभर में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 61.30, इतने लाख से अधिक लोग जीत चुके हैं कोरोना से जंग

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। देश में सोमवार को कोरोना मरीजों की संख्या 61.30 लाख से ज्यादा हो गई। वहीं अब तक 50.79 लाख से अधिक संक्रमित कोरोना को मात दे चुके हैं और 96 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। उधर, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 82 हजार से अधिक नए मामले सामने आए, जबकि 74 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ हुए। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 82,170 नए मामलों की पुष्टि हुई। इसके साथ ही 74,892 मरीज ठीक हुए हैं। इसी अवधि में 1039 संक्रमित अपनी जान गंवा बैठे।  देश में अभी सक्रिय मामलों का प्रतिशत 15.85 और रोगमुक्त होने वालों की दर 82.58 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.57 फीसदी रह गई है।

Ads