मंडी में थाना स्तर पर नशा निवारण बैठकें होंगी आयोजित

0
23

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

मंडी। मंडी में नशे के विरुद्ध चल रहे निरंतर अभियान के तहत तथा सार्वजनिक स्थानों पर नशे के सेवन, तस्करी और अन्य नशा संबंधित गतिविधियों के हॉटस्पॉट्स की पहचान के उद्देश्य से मंडी पुलिस द्वारा नशा निवारण अभियान के अंतर्गत थाना स्तर पर बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। इन बैठकों में संबंधित नशा निवारण समितियों के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी ताकि समाज के सहयोग से नशे से जुड़ी गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके और प्रत्येक बैठक की अध्यक्षता जिले के एक राजपत्रित अधिकारी द्वारा की जाएगी।

इस कार्यक्रम के अनुसार, 25 अक्तूबर को पुलिस अधीक्षक मण्डी पुलिस थाना बल्ह के अंतर्गत बीडीओ ऑफिस बल्ह में सुबह 11 बजे बैठक की अध्यक्षता करेंगी इसी दिन सदर मंडी थाना में सुबह 10 बजे पुलिस लाइन मंडी (कमाक्षा हाल) में, बीएसएल कॉलोनी सुंदरनगर थाना में दोपहर 12 बजे एसडीपीओ कार्यालय सुंदरनगर में, हटली थाना क्षेत्र में दोपहर 12:30 बजे ग्राम पंचायत बलद्वाड़ा में तथा पधर थाना में सुबह 11 बजे पुलिस थाना परिसर में बैठक आयोजित की जाएगी।

इसके बाद 27 अक्तूबर को औट थाना क्षेत्र की बैठक सुबह 11 बजे रेस्ट हाउस पनारसा में होगी। 28 अक्तूबर को जोगिन्दरनगर थाना में सुबह 11 बजे, धर्मपुर थाना में दोपहर 1 बजे, सरकाघाट थाना में दोपहर 12:30 बजे ग्राम पंचायत सधोट में तथा जंजैहली थाना क्षेत्र में दोपहर 12 बजे ग्राम पंचायत बुँग्रैल में नशा निवारण बैठकें आयोजित की जाएंगी। 29 अक्तूबर को करसोग थाना में दोपहर 12 बजे एसडीपीओ कार्यालय करसोग में तथा 30 अक्तूबर को गोहर थाना में दोपहर 12 बजे पुलिस थाना परिसर में बैठक आयोजित होगी। मंडी पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे इन बैठकों में सम्मिलित होकर अपने मूल्यवान सुझाव और नशे से संबंधित संभावित हॉटस्पॉट्स या गतिविधियों की जानकारियां साझा करें ताकि जिले को नशा मुक्त मंडी बनाने के सामूहिक लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।