आदर्श हिमाचल ब्यूरो
गगरेट । हिमाचल प्रदेश युवा कल्याण बोर्ड के पूर्व निदेशक देवीलाल ने गगरेट विधानसभा क्षेत्र के मुख्यमंत्री के दौरे को ऐतिहासिक बताया उन्होंने ने कहा कि विधायक चैतन्य शर्मा द्वारा भंजाल गांव की जनसभा में मुख्यमंत्री के समक्ष जो करोड़ों रुपए की मांगे रखी थीं उन्होंने मंजूरी मिलने से यह बात सिद्ध हो गई है
मुख्यमंत्री और गगरेट की जनता के दिलों पर राज करते हैं देवीलाल ने कहा पर दिन दूर नहीं जब गगरेट विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव में विकास की गंगा बहेगी और क्षेत्र में चौमुखी विकास होगा जिसका सारा श्रेय स्थानीय विधायक चैतन्य शर्मा को जाएगा उन्होंने बताया कि गत दिनों वह विधायक चैतन्य शर्मा और उनके पिता राकेश शर्मा से मुलाकात की जिसमें उन्होंने भंजाल गांव की जनसभा के सफल आयोजन सहित विधानसभा में 35 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के शिलान्यासों और मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी करोड़ों रुपए की मांगे जो कि गगरेट में सरकारी कॉलेज, एसडीपीओ कार्यालय, दौलतपुर सिविल अस्पताल, अमलेहड़ अस्पताल का दर्जा बढ़ाए जाने की , मिनी स्टेडियम ,तहसील वेलफेयर ऑफिस, अग्निशमन केंद्र , पशु पालन हस्पताल , उपमंडल पशु औषधालय, दियोली मछली बीज पालन केंद्र के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खोलने की मांग, अभयपुर में मास्टर नर्सरी, रेस्ट हाउस, कलरुही अंदोरा में इलेट्रॉनिक पार्क खोलने , गगरेट दौलतपुर बाईपास, गगरेट दौलतपुर के विश्रामगृह का जीर्णोद्धार, टीसीपी एक्ट 18 गांवो से हटाया जाने सहित अंदोरा गगरेट के पुल के निर्माण की मांगों को मंजूर करने पर खुशी जताई देवीलाल ने विधायक चैतन्य शर्मा को धन्यवाद देते हुए उनका आभार प्रकट किया।
साथ ही गगरेट के समस्त नागरिकों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को आहान किया हैं कि भेदभाव और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर गगरेट विधानसभा क्षेत्र को विकास के पथ पर और भी आगे ले जाने एवं चौमुखी विकास की गति को ऐसे ही बरकरार रखने के लिए विधायक चैतन्य शर्मा का सहयोग एवं समर्थन करना चाहिए ताकि आने वाले समय में उनके कंधों को मजबूत कर सके उन्होंने कहा यदि चैतन्य शर्मा जी के कंधे मजबूत होंगे तो गगरेट में विकास कार्य भी और अधिक होंगे।