आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। डायनामिक इंडिया युवा मंडल द्वारा आयोजित हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े गैर सरकारी मेले 19वे हिमाचल उत्सव की विधिवत शुरुआत रविवार को पूजा अर्चना के साथ हुई। इस अवसर पर युवा मंडल के संस्थापकों अध्यक्ष पंकज सूद उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा एडवोकेट महासचिव कीर्ति कौशल सहित संजीव वर्मा अंकुश सूद मनोज ठाकुर रिपुदमन सिंह, रजत थापा विजय ठाकुर प्रवीण सहगल अमित पुंडीर, अजय, सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।
पूजा के पश्चात जिला प्रशासन के सम्मानित अधिकारी आईएएस अधिकारी एडीसी अजय यादव और स अधिकारी एसडीएम कविता ठाकुर ने भी युवा मंडल के सदस्यों को विधिवत शुरुआत की शुभकामनाएं दी। पूजा के तुरंत बाद जिला प्रशासन की ओर से रेड क्रॉस का रेफरल ड्रॉ निकाला गया। ड्रॉ में विजेताओं को स्कूटी रिस्ट वॉच सहित कई पुरस्कार निकाले गए। उत्सव के पहले दिन महिला कबड्डी प्रतियोगिता का भी शुभारंभ हुआ।
यह भी पढ़े:-न्यायिक परिसर हमीरपुर और नादौन में चलाया गया सफाई अभियान, 90 लोगों ने किया श्रमदान
कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजक अंकुश शुड ने बताया की महिला कबड्डी मैच का उद्घाटन एसडीएम कविता ठाकुर ने किया। मंगलवार तक तीन दिन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन उत्सव में होना है। प्रथम सांस्कृतिक संध्या में प्रदेश के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन सिंह मौजूद होंगे जबकि इंटरकॉलेज डांस प्रतियोगिता का आयोजन भी पहली संध्या में हो रहा है।