राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय शिमला की ओर से ‘राष्ट्र पिता’ महात्मा गांधी के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर “स्वच्छांजली ” का किया गया अयोजन

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

 

शिमला ।राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग), क्षेत्रीय कार्यालय, शिमला द्वारा 1 अक्तूबर, को ‘राष्ट्र पिता’ महात्मा गांधी को उनके जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर “स्वच्छांजली” का अयोजन किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय, शिमला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वच्छता के लिए एक घंटे के ‘श्रमदान’ के अंतर्गत विशेष सफाई अभियान चलाया गया जिसमे उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को ‘स्वच्छता शपथ’ दिलाई गयी व कार्यालय परिसर तथा रास्ते को साफ किया गया और झाड़ियों को काटा गया।

 

यह भी पढ़े:- सेब विपणन की नई प्रक्रिया से बागवान हो रहे लाभान्वित, 24 किलोग्राम की पेटी से बागवानों को मिल रहे बेहतर दाम, सेब की गुणवत्ता भी रहती है बरकरार

 

इस वर्ष विशेष कैम्पेन 3.0 के अंतर्गत राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग), क्षेत्रीय कार्यालय, शिमला व उप क्षेत्रीय कार्यालयों हमीरपुर, मंडी व धर्मशाला में, अल्ताफ हुसैन हाजी, उपमहानिदेशक, राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग), हिमाचल प्रदेश क्षेत्र के मार्गदर्शन में दिनांक 2 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक सफाई अभियान चलाये जाएंगे जिनके अंतर्गत कार्यालयों में साफ सफाई करवाई जाएगी व सफाई के प्रति जागरूकता भी फैलाई जाएगी। कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गयी।