आदर्श हिमाचल ब्यूरो
आनी:-जल शक्ति मण्डल आनी में एक्सईएन के पद पर कार्यरत ई.अजीत नेगी के स्थानांतरण के बाद अब जल शक्ति वृत रिकांगपीओ किन्नौर से स्थानांतरित होकर आए ई. किशोर शर्मा ने नए एक्सईएन का पदभार संभाला है। मूलतः रामपुर बुशेहर से सम्बंध रखने बाले ई. किशोर शर्मा ने बताया कि आनी से पूर्व वे किन्नौर व रामपुर सहित अन्य भिन्न स्थानों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।उन्होंने बताया कि आनी क्षेत्र भूगोलिक दृष्टि से अति कठिन है,यहाँ गाँव काफी दूर दूर तक स्थित है।लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना विभाग का दायित्व है
इस सप्ताह की खबरों के लिए link पर click करे ।
https://youtu.be/eMv6wsPlkOs
ई. किशोर शर्मा ने कहा कि पेयजल की समस्या से निपटने के लिये स्थानीय विधायक तथा सरकार के सहयोग से जेजेएम .नावार्ड सहित प्रस्तावित पेयजल योजनाओ. उठाऊ सिंचाई योजनाओं को सिरे चढ़ाया जाएगा।उन्होंने कहा कि लोग जल के महत्व को समझते हुए पेयजल को व्यर्थ न गवाएं और दूसरी आबश्यक्ताओं के लिये वर्षा जल संग्रहण को बढ़ावा दें।उन्होंने बिश्वास जताया कि आनी जल शक्ति मण्डल के अंतर्गत व्याप्त पेयजल की समस्याओं को बिभाग के आपसी तालमेल ओर जनता के सहयोग से हर सम्भव सुलझाने का भरसक प्रयास किया जाएगा।