आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने ज़िला कुल्लू की तहसील निरमंड के अन्तर्गत रा०व०माध्यमिक विद्यालय बागीपुल में 57वें अंडर-19 छात्र व छात्राओं के “जिला कुल्लू संस्कृति सम्मेलन” के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरक्त की।
इस दौरान लोगों ने शिक्षा मंत्री का मालाओं के साथ खूब स्वागत किया । इस मौके पर उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता बुद्दी राम व परसा राम विशेष रूप से उपस्थित रहें ।